11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी ‘‘पिता-पुत्र’’ की पार्टी नहीं

जम्मू : भाजपा ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर पार्टी के भीतर घटनाक्रमों के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर उन्हें आडे हाथ लेते हुए कहा कि वह (भाजपा) उनकी तरह नहीं हैं जिनकी ‘‘पिता-पुत्र’’ या ‘‘मां.पुत्र’’ की पार्टी है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और जम्मू कश्मीर में पार्टी के मुख्य […]

जम्मू : भाजपा ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर पार्टी के भीतर घटनाक्रमों के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर उन्हें आडे हाथ लेते हुए कहा कि वह (भाजपा) उनकी तरह नहीं हैं जिनकी ‘‘पिता-पुत्र’’ या ‘‘मां.पुत्र’’ की पार्टी है.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और जम्मू कश्मीर में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह ने उमर के ट्विट की प्रतिक्रिया में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘उमर इस बात को नहीं सराह सकते. कई अन्य दलों के विपरीत भाजपा स्वस्थ अंतर दलीय लोकतंत्र वाली पार्टी है. भाजपा ‘‘पिता.पुत्र’’ या ‘‘मां.पुत्र’’ वाली पार्टी नहीं है.’’ जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि भाजपा के लिए इसका कोई महत्व नहीं है कि उसके वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी इसलिए हट गये क्योंकि पार्टी में उनकी राय की अनदेखी की जा रही थी.

उमर ने ट्विटर पर कहा था, ‘‘यदि उनकी राय का कल आपके लिए कोई महत्व नहीं था तो आज उनका इस्तीफा आपके लिए संकट कैसे बन गया.’’इस टिप्पणी से पहले आडवाणी ने पार्टी के तीन महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा दे दिया था. इस बीच, उमर ने कुछ वर्गों में आडवाणी को राजग गठबंधन में धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक के रुप में पेश किये जाने पर आज आश्चर्य जताया.

उन्होंने एक अन्य ट्विट में कहा, ‘‘लालकृष्ण आडवाणी राजग के धर्मनिरपेक्षता के शुभंकर के रुप में कोई कल्पना कर सकता है.’’सिंह ने उमर की इस ताजा टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तहत राजनीति का प्रशिक्षण लिया था. उन्हें भाजपा में निहित वाजपेयी एवं आडवाणी की विरासत से काफी कुछ सीखने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें