नयी दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है. गुरुवार रात को भी सीमा पार सेफायरिंगकी गयी. बताया जा रहा है कि जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों में फायरिंग की.
पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर मोर्टार भी दागे. इस पर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है. इस मामले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि जम्मू के लोगों में काफी दहशत है. कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी है.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने करीब एक बजे जम्मू जिले के आरएस पुरा उपसेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी दो सीमा चौकियों पर बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों सीमा चौकियों की निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके फलस्वरुप वहां रुक रुक कर गोलीबारी होती रही. यह सिलसिला 5 बजे तक चला.
– 12 दिनों में पाकिस्तान ने किया 14 बार संघर्षविराम उल्लंघन
पिछले 12 दिन में भारत पाक सीमा पर संघर्ष विराम की 14 वीं घटना और अगस्त माह में ऐसी 16 वीं घटना है.
* 20 अगस्त को पुंछ जिले के हमीरपुर उप सेक्टर और राजौरी के मंजाकोट उप सेक्टर की मंगलनार पट्टी में दो बार संघर्षविराम उल्लंघन किया था.
* 19 अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने दो बार संघर्षविराम उल्लंघन किया और पुंछ जिले के हमीरपुर उप सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा चौकियों पर गोलीबारी की थी.
* 17 और 18 अगस्त की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले के आर एस पुरा तथा अरनिया उप सेक्टर में मोर्टार दागे और गोलीबारी की थी जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया था. पुंछ जिले के जम्मू में नियंत्रण रेखा पर हमीरपुर उप सेक्टर और नियंत्रण रेखा पर अरनिया उप सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने दो बार संघर्षविराम उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी.
* 14 अगस्त को पुंछ जिले में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी. उन्होंने पुंछ में बालाकोट और हमीरपुर सेक्टर में दो बार संघर्षविराम उल्लंघन किया.
* 13 अगस्त को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सीमा चौकियों पर संघर्षविराम उल्लंघन करते हुए पाक सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था. जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन करते हुए पांच सीमा चौकियों पर गोलीबारी की थी.
* 11 अगस्त को जम्मू जिले के अरनिया और आर एस पुरा पट्टी में पाक सैनिकों ने संघर्षविराम उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसमें दो बीएसएफ जवानों सहित चार लोग घायल हो गए थे.
*10 अगस्त कोपुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भी पाक सैनिकों ने संघर्षविराम उल्लंघन किया था.
क्यों कर रहा है बार-बार सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन अब बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में पाकिस्तान की ओर से कोई कमी नहीं हो रही है. अब सवाल है कि पाकिस्तान क्यों भारतीय सीमा पर गोलिबारी की घटना में बढ़ावा दे रहा है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान आतंकियों को गार्ड देने के लिए यह घटना को अंजाम दे रहा है. पाकिस्तान की ओर से लगातार भारतीय सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसी आशंका है कि पाकिस्तान आतंकियों को भारत में प्रवेश दिलाने के लिए फायरिंग कर रहा है.