18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM के विदेशी हवाई दौरों पर खर्च हुए 642 करोड़ रुपये

नयी दिल्लीः पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विमान से किए गए विदेशी दौरों पर 642 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च हुई है.सूचना का अधिकार कानून के तहत इस जानकारी का खुलासा प्रधानमंत्री कार्यालय ने किया है. खुलासे के अनुसार, सिंह वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री बने और तब से उन्होंने 67 दौरे […]

नयी दिल्लीः पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विमान से किए गए विदेशी दौरों पर 642 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च हुई है.
सूचना का अधिकार कानून के तहत इस जानकारी का खुलासा प्रधानमंत्री कार्यालय ने किया है.

खुलासे के अनुसार, सिंह वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री बने और तब से उन्होंने 67 दौरे किए जिनके बिल नहीं मिले. शेष 62 दौरों के जो बिल मिले हैं उनसे पता चलता है कि उनकी हवाई यात्रा पर 642.45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

केंद्रीय सूचना आयोग ने हाल ही में दिए एक आदेश में मंत्रिमंडल सचिवालय से व्यापक जनहित के मद्देनजर मंत्रियों और अतिविशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) की यात्रा पर हुए खर्च का ब्योरा सार्वजनिक करने के लिए कहा.

मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) सत्यानंद मिश्रा ने कहा ‘हमने देखा है कि राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसी रसूखदार हस्तियों की यात्रा को लेकर लोगों की गहरी दिलचस्पी रहती है. आरटीआई आवेदनों के जरिये अक्सर इन दौरों के बारे में जानकारी मांगी जाती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें