25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहा है टैबलेट पर ई पुस्तक पढ़ने का चलन

नयी दिल्ली : बच्चों में ई माध्यम से पुस्तक पढ़ने का चलन तेजी से बढ़ रहा है और टैबलेट इनकी पहली पसंद बन गया है जहां वे अपनी सुविधानुसार विषयों को पढ़ सकते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों की नई पसंद और आधुनिक प्रौद्योगिकी की पहुंच को ध्यान में रखते हुए सस्ता टैबलेट […]

नयी दिल्ली : बच्चों में ई माध्यम से पुस्तक पढ़ने का चलन तेजी से बढ़ रहा है और टैबलेट इनकी पहली पसंद बन गया है जहां वे अपनी सुविधानुसार विषयों को पढ़ सकते हैं.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों की नई पसंद और आधुनिक प्रौद्योगिकी की पहुंच को ध्यान में रखते हुए सस्ता टैबलेट आकाश पेश किया है. इस क्षेत्र में कई कंपनियों के उतरने से छात्रों को सस्ती ई सामग्री सुलभ होने की संभावना बढ़ गई है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आकाश पर एनसीईआरटी, एनबीटी की पुस्तकों समेत अन्य शैक्षणिक सामग्री डाली जा रही है जिसके लिए अब तक छात्रों को गूगल, यूट्यूब का सहारा लेना पड़ता था.

सूचना संचार प्रौद्योगिकी के जरिये राष्ट्रीय उच्च शिक्षा कार्यक्रम (एनएमईआईसीटी) के तहत आकाश के नये संस्करण में ऐसा साफ्टवेयर जोड़ा गया है जिससे छात्र वृहद आनलाइन एवं आफलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

ई- शैक्षणिक सेवा के क्षेत्र में अमेजन का प्रमुख स्थान है और इस बाजार में कई अन्य कंपनियां भी उतर रही हैं.शैक्षिक सेवा प्रदाता कंपनी अटानो, पियर्सन पब्लिशर्स और लक्ष्मी पब्लिशर्स ने आपस में सहयोग करके चैप्टरबाई सेवा पेश की है.

अटानो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्य बनर्जी ने कहा कि हमने ऐसी ई बुक सामग्री तैयार की है जहां छात्र न केवल अपनी पसंद का चैप्टर खरीद सकेंगे बल्कि वह अपने पढ़े हुए पाठ के बारे में वहीं तत्काल परीक्षा दे पायेंगे और परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि चैप्टरबाई के तहत इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, विज्ञान और कामर्स संकाय के छात्र इस सेवा के तहत चैप्टर खरीद सकते हैं. छात्र हजारों की संख्या में उपलब्ध टाइटल एवं चैप्टर में से अपनी पसंद का चैप्टर चुन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें