18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा पर भाजपा गंभीरः राजनाथ

पणजी: भाजपा ने कहा कि वह खाद्य सुरक्षा विधेयक के खिलाफ नहीं है और कांग्रेस ‘‘आधारहीन आरोप’’ लगा रही है कि मुख्य विपक्षी दल प्रस्तावित कानून का विरोध कर रहा है. पार्टी ने कहा कि मसौदा विधेयक के ‘‘कई’’ प्रावधानों में खामियां हैं. पार्टी ने कहा कि पिछले बजट सत्र में विधेयक की विफलता के […]

पणजी: भाजपा ने कहा कि वह खाद्य सुरक्षा विधेयक के खिलाफ नहीं है और कांग्रेस ‘‘आधारहीन आरोप’’ लगा रही है कि मुख्य विपक्षी दल प्रस्तावित कानून का विरोध कर रहा है. पार्टी ने कहा कि मसौदा विधेयक के ‘‘कई’’ प्रावधानों में खामियां हैं.

पार्टी ने कहा कि पिछले बजट सत्र में विधेयक की विफलता के लिए वह जिम्मेदार नहीं है बल्कि विपक्षी दल द्वारा पवन कुमार बंसल और अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष दल कांग्रेस का ‘‘अड़ियल’’ रवैया इसके लिए जिम्मेदार है.
सत्र खत्म होने के बाद दोनों ने इस्तीफा दे दिया था.

भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यहां कहा, ‘‘आजकल कांग्रेस आधारहीन आरोप लगा रही है कि दो तिहाई आबादी को खाद्य सुरक्षा मुहैया कराने वाले कानून पर हमने अड़ंगा लगाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा काफी गंभीर है.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से तैयार प्रस्तावित विधेयक में ‘‘हमें कई आपत्तिजनक बातें नजर आ रही हैं.’’

सिंह ने कहा कि अनाज उपजाने वाले किसानों को ‘‘कोई महत्व नहीं’’ दिया गया है, ‘‘किसानों को उसकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी नहीं है.’’ सत्तारुढ़ संप्रग की तरफ से पेश विधेयक पर संसद में विपक्षी दलों के हंगामे के कारण विमर्श नहीं हो सका. विपक्षी दल बंसल और कुमार के इस्तीफे का दबाव बना रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें