नयी दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसद में दिये गये बयान पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी का स्पीकर पर भेदभाव का आरोप लगाने व प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिये गये बयान के आलोक में जेटली ने कहा कि बोले खुद कांग्रेस के राजमहल में तख्तापलट की कोशिश हो रही है और उनके घर में ही काफी समस्याएं हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद आंतरिक विरोध से जूझ रही है और शीर्ष नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. अरुण जेटली ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि यह आरोप आक्रामकता दिखाने की कोशिश है. वित्त मंत्री अरुण जेटली राहुल गांधी के उस बयान पर भड़के हुए हैं जिसमें उन्होंने लोकसभा स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाया था
अरुण जेटली की इस प्रतिक्रिया को उन रिपोर्टों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिनमें कहा गया है कि कांग्रेस के कुछ नेता राहुल के नेतृत्व से संतुष्ट नहीं हैं, और वे उनके स्थान पर उनकी छोटी बहन प्रियंका को पार्टी से करीब से जोड़ने के इच्छुक हैं.
उल्लेखनीय है कि आज बुधवार को संसद में सांप्रदायिक हिंसा में चर्चा मामले परराहुल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान किसी का नाम लिए बिना कहा था कि सदन में सिर्फ एक ही व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है, हमें बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
राहुल गांधी को राजनाथ का जवाब मोदी न तो तानाशाह, ना सांप्रदायिक !