बिलासपुर: छत्तीसगढ के बिलासपुर उच्च न्यायालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर दायर याचिका की सुनवाई अगले सप्ताह होगी.अधिवक्ता बीके चक्रवर्ती ने आज यहां बताया कि उच्च न्यायालय में नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 में चुनाव आयोग की तय सीमा से अधिक राशि खर्च करने को लेकर दायर की गई एक चुनाव याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह होगी.
इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर की गई समान प्रकृति की एक अन्य याचिका और बिलासपुर उच्च न्यायालय में पेश की गई याचिका को एक साथ सुने जाने का आवेदन वापस ले लिया है.
याचिकाकर्ता अनंत दान मिंज (जशपुर) के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता बी के चक्रवर्ती ने बताया कि सोमवार को उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति एम एम श्रीवास्तव के एकल पीठ में मामले की सुनवाई थी.
मिंज ने अपनी याचिका में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विगत लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान आम सभाओं में लाखों रुपए खर्च किए हैं. चुनावी आमसभाओं में विमान और हेलीकाफ्टर आदि का उपयोग किया गया. खर्च की गई यह राशि चुनाव आयोग द्वारा तय की गई अधिकतम सत्तर लाख रुपए की सीमा से अधिक थी.
याचिका में भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों पर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा गया है कि इस खर्च की राशि प्रत्याशियों के खर्च में जोडी जानी चाहिए और उनके चुनाव अवैध घोषित कर उनके निकटतम प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जाना चाहिए.