11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को सहारनपुर, यूपीएससी मसले पर जानकारी दी

नयी दिल्लीः सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी घटना से अवगत कराया. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बीच चली 20 मीनट की इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने सहारनपुर में जारी हिंसा पर काबू पाने के लिए हरसंभव कोशिश करने का आदेश दिया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह […]

नयी दिल्लीः सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी घटना से अवगत कराया. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बीच चली 20 मीनट की इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने सहारनपुर में जारी हिंसा पर काबू पाने के लिए हरसंभव कोशिश करने का आदेश दिया.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें हिंसा प्रभावित सहारनपुर की स्थिति और साथ ही यूपीएससी के पाठ्यक्रम के खिलाफ छात्रों के विरोध और इन दोनों मामलों में केंद्र द्वारा उठाये जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि करीब 30 मिनट की चर्चा के दौरान राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की स्थिति और राज्य में शांति बनाये रखने के लिए की जा रही कारवाइयों के बारे में बताया. गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि वह व्यक्तिगत रुप से स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं और उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात की है और उनसे हिंसा पर काबू पाने के लिए सभी संभव कदम उठाने को कहा है. गृह मंत्रालय कानून व्यवस्था बनाने रखने में राज्य सरकार की सहायता के लिए पहले ही 600 अर्धसैनिक कर्मियों को वहां भेज चुका है.

सूत्रों के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के मुद्दे पर सिंह ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली और कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ बैठक कर छात्रों के आंदोलन से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की है. सिंह ने प्रधान मंत्री को उन संभावित कदमों के बारे में बताया जो मुद्दे को सुलझाने के लिए उठाये जा सकते हैं. छात्र संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव और साथ ही परीक्षा के कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग कर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें