नयी दिल्ली: कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकी हमले में आज तड़के एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. हमला ग्रेनेट से किया गया है. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ तड़के करीब ढाई बजे उग्रवादियों ने सोपोर में मुख्य चौक के समीप एक पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका. उस समय शरारती तत्व पुलिस पर पथराव कर रहे थे.’’ उन्होंने बताया कि उग्रवादी हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘घायल हुए एक पुलिसकर्मी एम सैयद ने बाद में दम तोड़ दिया. दो घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है जबकि दो अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज सोपोर अस्पताल में चल रहा है.’’फिलहाल किसी उग्रवादी संगठन ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.