नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज में ईमानदारी की संस्कृति को मजबूत करने में चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) की भूमिका की सोमवार को सराहना की. साथ ही उन्होंने समाज को सेहतमंद बनाने के लिए चिकित्सकों के दिन-रात के प्रयासों के लिए उनको भी शुभकामना दी. प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर सीए जगत के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और ट्वीट किया, ‘‘चार्टर्ड अकाउंटेंट का मेहनती समुदाय हमारे समाज में ईमानदारी की संस्कृति और बेहतर कॉर्पोरेट संचालन को मजबूत कर रहा है.’
On #DoctorsDay, I congratulate all hardworking doctors for their round the clock efforts to make our society fit and healthy. No words can do justice to their monumental contribution to public welfare.
I also pay tributes to Dr. BC Roy, a distinguished doctor himself.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2019
The hardworking fraternity of Chartered Accountants has been furthering the culture of honesty and better corporate governance in our society.
CAs also play a key role in advancing economic prosperity.
Today, on CA Day, my best wishes to all CAs for their future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2019
उन्होंने ट्वीट किया कि सीए आर्थिक समृद्धि को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं चिकित्सक दिवस पर मोदी ने सभी मेहनती चिकित्सकों को समाज को सेहतमंद एवं दुरुस्त बनाने के उनके दिन-रात के प्रयासों के लिए भी शुभकामना दी. उन्होंने कहा, “लोक कल्याण में उनके महती योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं डॉ बी सी रॉय को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो खुद भी एक प्रख्यात डॉक्टर थे.” रॉय की जयंती को ‘डॉक्टर्स डे’ के तौर पर मनाया जाता है.