अजमेरः राज्यसभा में प्रतिपक्ष नेता अरुण जेटली ने केंद्र की संप्रग सरकार को इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुये कहा है कि अब सिर्फ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के दम पर ही सरकार चल रही है.
जेटली बुधवार को अजमेर मे सुराज संकल्प यात्र के चौथे चरण के समापन पर जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वामपंथी, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके केंद्र की यूपीए सरकार से अलग हो गये है. अब सिर्फ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के दम पर ही केंद्र की सरकार चल रही है. दोनों में से एक ने समर्थन वापस ले लिया तो लोकसभा के चुनाव समय से पूर्व होंगे.
उन्होंने कहा कि सपा और बसपा को डराकर संप्रग सरकार समर्थन ले रही है. लेकिन ये ज्यादा दिन तक चलने वाला नही है. जेटली ने सीबीआई के अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि राजनीतिक सत्ता अमर नही है. सीबीआई के अधिकारी संप्रग सरकार और कांग्रेस के सेवक बनकर काम करेंगे तो उन्हें भविष्य में जवाबदेही देनी होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 150 सीटें मिलेंगी और वसुन्धरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री होगी.
जेटली ने कहा कि सीबीआई ने पाक साफ और वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया को गलत फंसाया है. कटारिया को आश्वस्त करते हुये कहा कि उन पर भाजपा कभी आंच नहीं आने देगी. इसी तरह राजेन्द्र राठौड के मामले में भी सीबीआई ने जो किया सही नही है.