नयी दिल्ली : आतंकी हाफिज सईद से भारत के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात के बाद देश में राजनीति गरमा गयी है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने इस मुलाकात को गलत बताया है और इस भेंट पर एतराज जताया है.
कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वैदिक की हाफिज सईद से भेंट सरकार के इशारे पर ही हुई है. इस मामले को लेकर आज राज्यसभा में भी खूब हंगामा हुआ. कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज शुरु होने के कुछ ही देर बाद 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी है.
इधर वैदिक ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकार की हैसियत से हाफिज से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से एक चैनल में इंटरव्यू के लिए उनका न्योता आया था. इसी दौरान हाफिज से मुलाकात हुई थी. वैदिक ने कहा कि हाफिज के सामने उन्होंने इस बात को रखा कि भारत उसके लिए क्या सोचता है.