13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोहरा सहगल के निधन से कला जगत हुआ सूना : राष्ट्रपति

नयी दिल्ली: जानी मानी अदाकारा जोहरा सहगल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि उनके जाने से कला और सृजनात्मकता की दुनिया में एक शून्य पैदा हो गया है. राष्ट्रपति ने आज सहगल की बेटी किरण को एक शोक संदेश भेजा. सहगल का 102 वर्ष की उम्र में […]

नयी दिल्ली: जानी मानी अदाकारा जोहरा सहगल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि उनके जाने से कला और सृजनात्मकता की दुनिया में एक शून्य पैदा हो गया है.

राष्ट्रपति ने आज सहगल की बेटी किरण को एक शोक संदेश भेजा. सहगल का 102 वर्ष की उम्र में कल निधन हो गया था.राष्ट्रपति ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘जोहरा सहगल वरिष्ठ अदाकारा, रंगमंच कलाकार और टीवी शख्सियत थीं. उन्होंने यादगार अभिनय और असीम उर्जा की बदौलत अनगिनत बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म दर्शकों को आनन्दित किया.

वह ‘भाजी ऑन द बीच’, ‘चीनी कम’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘सांवरिया’ जैसी अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा याद की जाएंगी.’’ उन्होंने कहा , ‘‘भारतीय रंगमंच और सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण, पदम विभूषण जैसे कई सम्मानों से नवाजा गया. उनकी मृत्यु ने कला और सृजनात्मक जगत में शून्य पैदा कर दिया है जिसे भरना कठिन होगा.’’

राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने मुखर्जी को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘मैं शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों, अनगिनत प्रशंसकों और दोस्तों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको और आपके परिवार को मजबूती दे और इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत दें.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें