Advertisement
देश भर में आज 91 सीटों पर होगा मतदान, नक्सलग्रस्त इलाकों में शाम चार बजे तक मतदान
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा. 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत इवीएम में कैद हो जायेगी, उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा. 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पहले चरण में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत इवीएम में कैद हो जायेगी, उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह, हंसराज अहीर व किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआइएमआइएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं.
नक्सलग्रस्त इलाकों में शाम चार बजे तक मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण के चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 70 लाख 52 हजार 22 है. चारों लोकसभा क्षेत्रों में नक्सलग्रस्त विधानसभा में मतदान सुबह सात बजे से चार बजे तक कराया जायेगा.
इसमें औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुटुंबा, रफीगंज, गुरुआ, इमामगंज, टिकारी में मतदान सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक होगा, जबकि इसी लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया जायेगा.
इसी तरह से गया लोकसभा क्षेत्र में शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान होगा, जबकि इस लोकसभा के गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक कराया जायेगा. नवादा लोकसभा क्षेत्र के रजौली और गोविंदपुर में मतदान शाम चार बजे तक, जबकि बरबीघा, हिसुआ, नवादा और वारसलीगंज में मतदान शाम छह बजे तक होगा. जमुई लोकसभा क्षेत्र के सिंकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे तक, जबकि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम छह बजे तक कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement