18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में अलग एसजीपीसी बनाने के लिए हुड्डा ने कानून लाने की घोषणा की

चंडीगढ: सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अमृतसर से सक्रिय शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (एसजीपीसी) और पंजाब के सतारुढ अकाली दल एवं अन्य समूहों के कडे विरोध को दरकिनार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज घोषणा की कि अपने राज्य में अलग एसजीपीसी बनाने के लिए वह कानून लाएंगे. हरियाणा के सिख […]

चंडीगढ: सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अमृतसर से सक्रिय शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (एसजीपीसी) और पंजाब के सतारुढ अकाली दल एवं अन्य समूहों के कडे विरोध को दरकिनार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज घोषणा की कि अपने राज्य में अलग एसजीपीसी बनाने के लिए वह कानून लाएंगे.

हरियाणा के सिख नेताओं की तरफ से कैथल में आयोजित एक समारोह में हुड्डा ने कहा कि राज्य के सिखों की भावनाओं एवं आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उनके राज्य के लिए अलग पैनल बनाने की खातिर कानून लाया जाएगा. हरियाणा विधानसभा की शुक्रवार को चंडीगढ में बैठक होगी और अलग एसजीपीसी के गठन के लिए विधेयक पेश किया जा सकता है.

हुड्डा ने कहा कि यह हरियाणा के सिखों की पुरानी मांग है ताकि वह राज्य के गुरुद्वारों में ‘सेवा’ करने का अधिकार हासिल कर सकें. वह पंजाब पीसीसी अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा, हरियाणा के मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल, हरियाणा पीसीसी के अध्यक्ष अशोक तंवर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पूर्व प्रमुख परमजीत सिंह सरना एवं दीदार सिंह नलवी सहित हरियाणा के अन्य सिख नेताओं की उपस्थिति में बोल रहे थे.

हुड्डा ने कहा कि उनके राज्य के सिखों द्वारा अलग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति बनाने की मांग को देखते हुए उन्होंने इस बारे में मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें