18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडी ने कहा,भारतीय नर्सें इराक में सुरक्षित

नयी दिल्ली : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ आज एक बैठक के बाद कहा कि इराक में आईएसआईएस के कब्जे वाले क्षेत्र में फंसी 46 भारतीय नर्सों सुरक्षित हैं और उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. नर्सों को बाहर निकालने से जुडे सवाल के जवाब […]

नयी दिल्ली : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ आज एक बैठक के बाद कहा कि इराक में आईएसआईएस के कब्जे वाले क्षेत्र में फंसी 46 भारतीय नर्सों सुरक्षित हैं और उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. नर्सों को बाहर निकालने से जुडे सवाल के जवाब में चांडी ने कहा, ‘‘चीजें सकारात्मक दिशा में बढ रही हैं.’’

उन्होंने कहा कि नर्सें सुरक्षित हैं और उन्हें बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.चांडी ने साथ ही कहा कि केंद्र हरसंभव प्रयास कर रहा है. चांडी इराक में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के मुद्दे पर भारतीय राजनयिकों से लगातार जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने इससे पहले कहा था कि विदेश मंत्रलय और भारतीय दूतावास के अधिकारी लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘‘ईमानदारी से प्रयास’’ कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कल केरल के मंत्री रमेश चेन्नीथला, केएम मणि और एम अली के साथ दो बार सुषमा से मुलाकात की थी और संकट के हल के लिए विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की. इराक में सरकारी सुरक्षाबलों और अलकायदा समर्थित सुन्नी आतंकवादियों के बीच संघर्ष शुरु होने से पहले 10,000 भारतीय मौजूद थे. आतंकवादियों ने दो बडे शहरों पर कब्जा कर लिया और राजधानी बगदाद की तरफ बढ रहे हैं. 10 जून को शुरु हुई लडाई की वजह से हजारों इराकी विस्थापित हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें