नयी दिल्ली:वैष्णोदेवी की यात्रा करनेवाले श्रद्धालुओं के लिए लंबे अरसे के इंतजार के बाद रेल सेवा की सुविधा मिलेगी. जम्मू से कटरा वाया उधमपुर रेल सेवा आज से शुरू हो जायेगी. 25.6 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित उधमपुर-माता वैष्णोदेवी-कटरा रेल लाइन के अंतर्गत 9.4 किलोमीटर लंबा उधमपुर-चक रखवाल और 15.5 किलोमीटर लंबा चक रखवाल-माता वैष्णोदेवी रेल लाइन देश के लिए महत्वपूर्ण है.
खुशखबरी!आज से जम्मू-कटरा रेल सेवा,मोदी करेंगे उद्घाटन
यह रेल लाइन जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण शहरों को एक-दूसरे से जोड़ेगी. इस रेल लाइन के चालू होने से माता देवी के दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी. अब तक श्रद्धालु जम्मू से बस या टैक्सी से कटरा तक पहुंचते थे और इसमें उन्हें दो से तीन घंटे का समय लग जाता था. लेकिन, इस लाइन के चालू हो जाने से कटरा तक जाने में काफी कम समय लगेगा.
गौरतलब है कि इस रेल लाइन को बनाना काफी चुनौतीपूर्ण काम था, क्योंकि यह अस्थिर भू-भाग और हिमालय के शिवालिक और त्रिकुटा पर्वत श्रेणी के दुर्गम क्षेत्रों में अवस्थित है. यह रेल लाइन नदी, नालों, नहरों और खड्डों के साथ-साथ पैदल मार्ग को पार कर बनायी गयी है. इस रेल लाइन में 10.9 किमी सुरंग और सात बड़े और 29 छोटे पुलों का निर्माण किया गया है. साथ ही 12 ओवर-अंडर ब्रीज का निर्माण भी करना पड़ा है.
उत्तर-पूर्व रेलवे के प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना का कहना है कि यह काफी चुनौतीपूर्ण काम था. इस रेल लाइन के निर्माण से दो सपने पूरे हुए हैं. पहला, देश के लोगों का सपना पूरा हुआ और दूसरा, श्रद्धालुओं का सपना पूरा हुआ. इस रेल लाइन के निर्माण से कश्मीर घाटी को देश के अन्य भागों से जोड़ने का सपना भी पूरा हुआ है. इस रेल लाइन के निर्माण के बारे में रेल इंजीनियर सुमित खजूरिया ने कहा कि यह काफी जोखिम और कठिन काम था. भौगोलिक कारणों से इसके निर्माण में काफी कठिनाई आयी, लेकिन इसके चालू होने पर देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है.