जम्मू:वैष्णोदेवी की यात्रा करनेवाले श्रद्धालुओं के लिए लंबे अरसे के इंतजार के बाद रेल सेवा की सुविधा मिल गई है. जम्मू से कटरा वाया उधमपुर रेल सेवा आज से शुरू हो गई. इस रेल सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई . 25.6 किमी लंबी नवनिर्मित उधमपुर-माता वैष्णोदेवी-कटरा रेल लाइन के अंतर्गत 9.4 किमी लंबा उधमपुर-चक रखवाल और 15.5 किमी लंबा चक रखवाल-माता वैष्णोदेवी रेल लाइन देश के लिए महत्वपूर्ण है.
मोदी ने दिया जम्मू-कटरा रेल का नाम ‘श्री शक्ति एक्सप्रेस’
यह रेल लाइन जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण शहरों को एक -दूसरे से जोड़ेगी. इस रेल लाइन के चालू होने से माता देवी के दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी. अब तक श्रद्धालु जम्मू से बस या टैक्सी से कटरा तक पहुंचते थे और इसमें उन्हें दो से तीन घंटे का समय लग जाता था. लेकिन, इस लाइन के चालू हो जाने से कटरा तक जाने में काफी कम समय लगेगा.
* इन ट्रेनों की मिलेगी सुविधा
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक जम्मू और उधमपुर के बीच में तीन स्थानीय रेल सेवाएं उपलब्ध हैं और अब इन सभी का विस्तार कटरा तक कर दिया जायेगा. कटरा-कालका एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-कटरा एसी एक्सप्रेस समेत कई नयी ट्रेनें लाने के अलावा रेलवे जम्मू मेल और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी कटरा तक बढ़ाने पर विचार हो रहा है.
वाराणसी और कटरा के बीच भी एक नयी ट्रेन शुरू की जा सकती है. इसका उद्देश्य दो पवित्र स्थलों को ट्रेन के माध्यम से आपस में जोड़ना है. इसके अलावा वैष्णों देवी के तीर्थयात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए जम्मू से कटरा, पठानकोट से कटरा जैसी स्थानीय ट्रेनें भी शुरू की जा सकती है.
* 25.6 किमी लंबा है उधमपुर-कटारा ट्रैक
* 7 छोटी सुरंगों और 29 पुलों से गुजरेगी ट्रेन
* 1,132.75 करोड़ रुपये आयी है लागत