चेन्नई : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हॉवरक्राफ्ट एच-197 की पहली महिला कैप्टन अनुराधा शुक्ला अपनी सहयोगी एवं डिप्टी कमांडेंट शिरीन चंद्रन के साथ शुक्रवार को यहां पहुंची. सागरों की ऊंची-नीची लहरों के बीच दोनों महिला अधिकारियों ने 500 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया.
इसे भी देखें : महिला दिवस : महिलाओं के जिम्मे पटना साहिब स्टेशन, जोश और उत्साह के साथ दिया कार्य को अंजाम, …देखें तस्वीरें
शुक्ला और चंद्रन उन पहली चार महिलाओं में शामिल थी, जिन्हें हॉवरक्राफ्ट के तौर पर जाने जाने वाले हवाई कुशन से बने वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था. रामेश्वरम के पास मंडपम के तटरक्षक स्टेशन से छह मार्च को सागर यात्रा पर निकलने और मन्नार खाड़ी एवं पाल्क जलडमरूमध्य से गुजरते हुए दोनों महिला अधिकारियों ने शुक्रवार को दोपहर एच-197 का लंगर यहां तटरक्षक मुख्यालय में डाला.