नयी दिल्ली: आज से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर होंगे और उनके अकाउंट पर राष्ट्रपति भवन की ताजा खबरें उपलब्ध रहेंगी.ट्विटर हैंडल ‘ऐट द रेट राष्ट्रपति भवन’ पर संदेश है कि ‘‘राष्ट्रपति भवन अब ट्विटर पर. कृपया नियमित जानकारी के लिए फॉलो करें.’’
आज शाम 3 बजे से यह अकाउंट प्रभाव में आया है और अब तक इसके 9,000 फॉलोअर बन चुके हैं. जुलाई, 2006 में ट्विटर की शुरुआत के बाद देश के राष्ट्रपति का यह पहला ट्विटर अकाउंट है.
इसे जनता से सतत संपर्क के राष्ट्रपति भवन के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले फेसबुक पर भी राष्ट्रपति भवन की रोज की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराने वाले प्रणब मुखर्जी पहले राष्ट्रपति हैं.ट्विटर पर राष्ट्रीय पुरस्कारों, शिल्पगुरु पुरस्कारों और संत कबीर सम्मान के विजेताओं के साथ राष्ट्रपति की तस्वीर है.
Welcoming @RashtrapatiBhvn to Twitter! Will be a wonderful medium for the people to connect with the President & his office.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2014
नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए ट्विट किया "@राष्ट्रपति भवन का ट्विटर में स्वागत है. यह लोगों को राष्ट्रपति एवं उनके ऑफिस से जुडने का एक शानदार माध्यम होगा."