पटना:पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने छपरा के निकट देर रात 12236 दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी में हुए हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेवार बताया है. लालू ने कहा कि रेलवे की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. यदि राजधानी के आने के पहले ट्रेक पर पेट्रोलिंग की जाती तो दुर्घटना को टाला जा सकता था.
इसकी जांच करके रेल मंत्रालय को घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुढी पर हमला करते हुए कहा कि रुढी वहां जाकर अपनी सरकार की वाहवाही में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि माओवादियों के द्वारा यदि बंद का आह्वान किया गया था तो राजधानी को लेकर इतनी लापरवाही क्यों की गई.
दुर्घटना पर दुख जताते हुए लालू ने कहा अब रेल यात्री राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने से डरेंगे. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन कहते हैं कि क्षेत्र में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया था. ऐसे में तो रेलवे को और चौकस होना चाहिए था, लेकिन रेलवे सुरक्षा में कोताही बरती गई है. यह दुर्घटना रेलवे की लापरवाही को उजागर करता है. लालू ने कहा कि रेलवे के अधिकारी इस दुर्घटना की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते.
वहीं रेल मंत्री सदानंद गौड़ा छपरा के लिए रवाना हो गये हैं. वह वहां जाकर घटना की जानकारी लेंगे. इससे पहले गौड़ा ने कहा कि इसमें माओवादियों का हाथ हो सकता है लेकिन जांच के बाद इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है. गौरतलब है कि देर रात हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.