25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान को भाजपा की नसीहत : पाक को आतंकिस्तान बताया, भारत को उससे सीखने की जरूरत नहीं

नयी दिल्ली : भाजपा ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ‘आतंकिस्तान’ है और उसे भारत को कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है. एक दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी सरकार को दिखायेंगे कि अल्पसंख्यकों से किस तरह से व्यवहार किया जाता है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ‘आतंकिस्तान’ है और उसे भारत को कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है. एक दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी सरकार को दिखायेंगे कि अल्पसंख्यकों से किस तरह से व्यवहार किया जाता है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खान निश्चित रूप से कांग्रेस को काफी कुछ सीखा सकते हैं. पार्टी देश को दिव्य बनाना चाहती है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान आतंकिस्तान है. इसने लादेन (ओसामा बिन) को शरण दी. इसे हमें कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है. लाहौर में शनिवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए खान ने भीड़ की हिंसा पर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के बयान को उद्धृत करते हुए कहा, हम मोदी सरकार को दिखायेंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है. भारत के लोग भी कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों के साथ समानतावाला व्यवहार नहीं हो रहा है. कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया को दिये साक्षात्कार में अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा था कि भारत में पुलिसकर्मी की हत्या से ज्यादा महत्व गाय की मौत को दिया जाता है.

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान जितनी सहिष्णुता दुनिया के किसी दूसरे मुल्क में नहीं है. उन्होंने कहा, भारत दुनिया का ऐसा इकलौता देश है जहां विश्व के सभी प्रमुख धर्म पाये जाते हैं. यानी सारे धर्मों के माननेवाले लोग अगर कहीं मिलजुलकर रह रहे हैं, तो वह भारत ही है. उन्होंने कहा, मैं दोहराना चाहूंगा कि इस्लामी देशों में भी इस्लाम के सभी 72 फिरके एक साथ नहीं मिलते. केवल भारत में ही मुसलमानों के ये सभी फिरके मौजूद हैं इसलिये यहां पर असहिष्णुता का कोई सवाल ही नहीं. गृह मंत्री ने कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों को मानने वाले जितने भी लोग हैं, वे भारत को एक सशक्त, स्वाभिमानी, स्वावलंबी और समृद्धिशाली बनाने में योगदान कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.

इमरान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एअाईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि इमरान खान को समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में भारत से सीखना चाहिए. औवैसी ने ट्वीट किया, पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक, सिर्फ मुस्लिम राष्ट्रपति बन सकता है. भारत वंचित तबकों से आनेवाले कई राष्ट्रपतियों को देख चुका है. खान साहब के लिए यह सही वक्त है कि वह हमसे समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में कुछ सीख सकें.

इमरान के बयान पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जुल्म और आतंकवाद की जमीन पर खून की खेती करनेवाले पाकिस्तान का अल्पसंख्यक अधिकार का ज्ञान देना सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली जैसी बात है. नकवी ने कहा कि 1947 में अस्तित्व में आने के बाद से ही पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, लोकतांत्रिक एवं धार्मिक अधिकारों को कुचलने का गुनहगार रहा है, जिसको लेकर पूरे विश्व ने समय-समय पर चिंता व्यक्त की है.

इमरान के बयान से भड़के नसीरूद्दीन शाह ने भी उन्हें नसीहत दी है. शाह ने द संडे एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि इमरान खान को सिर्फ उन मुद्दों पर ही बात करनी चाहिए जो उनके देश से संबंधित हैं, न कि उन मुद्दों पर जिनका उनसे वास्ता ही नहीं है. हम पिछले 70 सालों से एक लोकतंत्र हैं और जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें