नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय की योजना अगले साल शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुरू करने की है. इससे दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की राह अब थोड़ी मुश्किल हो सकती है.
इस साल के आरंभ में विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक हुई थी और इसमें निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करायेगा जिससे उच्च अंक नहीं प्राप्त करने वाले छात्र भी दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन का मौका पा सकें. एक अधिकारी ने बताया, काॅमर्स विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का प्रस्ताव बनाया गया था. कुछ सदस्यों का कहना था कि दूरदराज के उन छात्रों के लिए यह कठिन होगा जो कंप्यूटर से अच्छी तरह से परिचित नहीं हैं.
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद निर्णय लिया गया कि ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन कराया जायेगा. माना जा रहा है कि 2019 के सत्र में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की शुरुआत हो सकती है. वर्तमान में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में मिले मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट पर छात्र-छात्राओं का दाखिला होता है.