नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर आज नया हैंडल .. ऐट दि रेट एचएमओ इंडिया .. शुरु किया. नये ट्विटर हैंडल की शुरुआत गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की. एक ही दिन में इसके फालोअर की संख्या 7000 को पार कर गयी.
ट्विटर एकाउंट पर हिन्दी में लिखा था, ‘‘भारत के गृह मंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट में आप सभी का स्वागत है.’’ सरकारी विज्ञप्ति में सिंह के हवाले से कहा गया कि ट्विटर एकाउंट पारदर्शी और जवाबदेह सरकार सुनिश्चित करने के अभियान के अनुरुप बनाया गया है. मंत्रालय का ट्विटर हैंडल जनता को महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में अवगत कराएगा.
यह कदम इन खबरों के परिप्रेक्ष्य में उठाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के सभी मंत्रियों से कहा है कि वे ट्विटर एकाउंट बनायें और फेसबुक पेज तैयार करें. मंत्रियों से कहा गया है कि वे शासन से जुडी विभिन्न नीतिगत पहल और फैसले जनता के समक्ष रखें और सरकारी नीतियों पर और अधिक चर्चा को प्रोत्साहित करें. आम लोगों की प्रतिक्रिया और सुझाव हासिल करें.