कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भूमिगत खदान में जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन कर्मचारियों की मौत हो गयी. कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के बगदेवा भूमिगत खदान में हुए हादसे में तीन कर्मचारियों की मृत्यु हो गयी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बगदेवा भूमिगत खदान के बंद क्षेत्र में बिना अनुमति के तीनों कर्मचारी अंदर चले गये. बंद क्षेत्र में गैस रिसाव और ऑक्सीजन की कमी होने से तीनों बेहोश हो गये थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया. इस घटना में तीनों कर्मचारी की मृत्यु हो गयी.
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बघेल ने कलेक्टर कोरबा से घटना की पूरी जानकारी ली तथा प्रभावितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिये.
\मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा तीनों मृतकों के परिजनों को 75-75 हजार रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की गयी है.