21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यास हादसा:12 वें दिन मिला एक और छात्र का शव

मंडी : व्यास नदी के हादसे के बाद पूरा देश शोक में डूब गया था इस हादसे के 12 दिन के बाद एक और छात्र का शव बरामद हुआ है. शव की हालत ऐसी है कि देख कर ही रुह सिहर जाये. इस हादसे में नदी की तेज धार में हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के […]

मंडी : व्यास नदी के हादसे के बाद पूरा देश शोक में डूब गया था इस हादसे के 12 दिन के बाद एक और छात्र का शव बरामद हुआ है. शव की हालत ऐसी है कि देख कर ही रुह सिहर जाये. इस हादसे में नदी की तेज धार में हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 छात्रों के साथ 25 लोगों के बह गये थे.

मंडी के पुलिस अधीक्षक आर. एस. नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान पी. वेंकट दुर्गा तरुण के रुप में हुई है. हादसे के बाद से अभी तक नौ शव बरामद हुए हैं. अभी 15 लोग और लापता हैं इनमें छात्रों के साथ तीन छात्राएं और को-टूर लीडर प्रह्लाद शामिल हैं.

पानी से फूलने के बाहर उपर तैर रहे इस शव को बचावकर्मियों के दल ने देखा और उसे नदी से बाहर निकाला. राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल :एनडीआरएफ: के कमांडिंग अफसर जयदीप सिंह ने कहा, ‘‘फूला हुआ शव पंदोह बांध के पास उपर आया. यह हादसे वाले स्थान से नीचे की ओर करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो-तीन दिन में और भी शवों के नजर आने की संभावना है क्योंकि अब वह लभग फूल चुके होंगे.’’

उन्होंने बताया कि बाकि शवों के बरामद होने तक अभियान जारी रहेगा. अभी तक लापता छात्रों की खोज में एनडीआरएफ, सेना, पुलिस, आईटीबीपी के करीब 600 कर्मी और 50 विशेषज्ञ गोताखोर थलोट से पंदोह बांध तक ब्यास नदी के 15 किलोमीटर की धारा को खंगाल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें