नयी दिल्ली : 2019 में लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक हलचलें तेज हो गयी हैं. विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद में जुटे टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इससे पहले नायडू एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की.
मुलाकात के बाद राहुल और नायडू ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि हमें लोकतंत्र और इस देश को बचाने के लिए गठबंधन के तहत चुनाव में उतरना होगा. सभी विपक्षी दलों को संगठित होना होगा तभी भाजपा को हरा सकेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस के इशारे पर सभी संस्थानों को खत्म करने में जुटी है. वहीं, नायडू ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल का मुद्दा मजबूती से उठाया है. इस मुद्दे पर हम उनकेसाथमजबूती के साथखड़े हैं. उन्होंने भाजपा की राजनीति को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.
इससे पहले नायडू राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की.मुलाकात के बाद शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि गैर भाजपा दल केंद्र की मोदी सरकार से मुकाबला करने के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम लायेंगे. उन्होंने सीबीआई और आरबीआई जैसे संस्थानों पर हमले को लेकर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस मुद्दे पर पहल करेंगे और कांग्रेस समेत गैर भाजपा दलों से बातचीत करेंगे. पवार ने कहा कि योजना तैयार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक आयोजित की जायेगी.
राकांपा प्रमुख ने पत्रकारों से कहा, यदि हम सामूहिक रूप से लोकतंत्र को बचाने के लिए काम करते हैं, तो हम निश्चित रूप से संस्थानों को बचा सकते हैं. नायडू इस संबंध में राज्य के अन्य राजनीतिक नेताओं से बात करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि देश में स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है क्योंकि सीबीआई और आरबीआई जैसे संस्थानों पर हमला हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए काम किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नायडू का सुझाव है कि सभी गैर भाजपा दलों की बैठक होनी चाहिए और देश में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जानी चाहिए. अब्दुल्ला ने दावा किया, आज लोकतंत्र और लोग खतरे में है. यही कारण है कि हम सभी ने लोकतंत्र, संस्थानों और देश को बचाने के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया.
टीडीपी सूत्रों ने बताया कि नायडू इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संयोग से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मुलाकात हुई और दोनों ने सभी गैर भाजपाई राजनीतिक दलों को साथ में लाने की जरूरत पर संक्षिप्त बातचीत की. हफ्ते भर के अंदर नायडू की दिल्ली की यह दूसरी यात्रा है. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के इनकार के बाद इस साल के शुरू में राजग से अलग होनेवाले नायडू ने पिछले सप्ताह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती, नेकां के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, और पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा से भेंट की थी.