मुंबई: महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर आलोचना ङोल रही राज्य सरकार ने मुंबई में महिला कमांडो तैनात करने का फैसला किया है. मुंबई में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे चेन स्नैचिंग जैसे अन्य अपराधों को रोकने के लिए इन कमांडो का सहारा लिया जायेगा. एक महीने के भीतर कमांडो की तैनाती पूरी हो जायेगी.
वहीं, राज्य के प्रमुख शहरों और तालुका में 500 वायरलेस वैन चलाने का काम भी दो महीने में पूरा करने का संकल्प राज्य सरकार ने लिया है. महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर विधान परिषद में हुई चर्चा के दौरान गृहमंत्री आर.आर. पाटील ने कहा कि मुंबई अन्य शहरों की तुलना में काफी सुरक्षित है.
पिछले दो महीने में महिलाओं के प्रति होनेवाले अपराधों में कमी आयी है. पाटील द्वारा विधानपरिषद में पेश आंकड़े के अनुसार, बलात्कार के 42 फीसदी मामले शादी का झांसा देकर, 6.34 फीसदी भाई और पिता द्वारा, 6.65 फीसदी करीबी रिश्तेदार, 40 फीसदी जान-पहचान के, 21 फीसदी पड़ोसियों, 18 फीसदी दोस्त व सहकर्मियों द्वारा किये जाते हैं. बलात्कार से पीड़ित महिला जो भी वकील मांगेगी, उसे दिया जायेगा. राज्य में 500 वायरलेस वैन को शुरू करने का काम दो महीने में पूरा हो जायेगा. इस वैन में एक महिला पुलिसकर्मी होगी जो मुसीबत में फंसी महिलाओं की मदद के लिए तुरंत पहुंच जायेगी. इसके अलावा महिलाएं 1049 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कर सकती हैं.