नयी दिल्ली : जुलाई के दूसरे सप्ताह से संसद के बजट सत्र के शुरू होने के संकेत हैं. ऐसी संभावना है कि 2014-15 का केंद्र का बजट 11 जुलाई को पेश हो सकता है. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं को बताया कि जुलाई के दूसरे सप्ताह से बजट सत्र शुरू करने की योजना है.
कैबिनेट में इसकी तिथि तय की जायेगी. सरकार में ऐसी चर्चा है कि बजट सत्र 7 जुलाई से प्रारंभ हो सकता है. यह पूछे जाने पर कि क्या पूर्व की तरह पहले रेल बजट, फिर आर्थिक सर्वेक्षण और इसके बाद आम बजट को बजट सत्र के पहले सप्ताह में पेश किया जायेगा, नायडू ने कहा, यही व्यवस्था है.
मोदी सरकार की ओर से बजट के रूप में उसका यह पहला बड़ा आर्थिक बयान होगा, जिसमें राजकोषीय समेकन, विकास को गति देने, निवेश और कर नीति के बारे में राजग सरकार का नजरिया ठोस रूप से सामने आयेगा. पिछली संसद द्वारा पारित लेखानुदान मांगों की मियाद 31 जुलाई को समाप्त हो रही है और उससे पहले नया बजट आना जरूरी है.