Advertisement
घरेलू सहायिका की हत्या के मामले में महिला गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने तनख्वाह मांगने पर नाबालिग घरेलू सहायिका की हत्या करने के आरोप में 38 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चार मई को बाहरी दिल्ली के एक नाले से लड़की का सिर और कटे हुए अन्य अंग मिले थे. पुलिस ने इस मामले […]
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने तनख्वाह मांगने पर नाबालिग घरेलू सहायिका की हत्या करने के आरोप में 38 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चार मई को बाहरी दिल्ली के एक नाले से लड़की का सिर और कटे हुए अन्य अंग मिले थे. पुलिस ने इस मामले में मंजीत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था जबकि सह आरोपी शालू उर्फ शारू, राकेश और गौरी फरार थे.
पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था और हरेक की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम का ऐलान किया था. विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने कहा कि 18 अक्टूबर को पुलिस को मालूम पड़ा कि पश्चिम बंगाल निवासी गौरी ने छद्म पहचान से करतार सिंह से शादी की है और हरियाणा के जींद जिले के रत्ता खेड़ा में रह रही है. उन्होंने कहा कि इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement