नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के बंग भवन के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने रविवार रात तृणमूल कांग्रेस सांसद रेणुका सिन्हा की सोने की चेन छीन ली. इस घटना में सिन्हा का गला छिल गया. यह घटना रात करीब नौ बजे उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल के कूच बिहार की सांसद इमारत से बाहर आ रही थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, अचानक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश वहां आये और उसके पास आकर रुके. जब तब सिन्हा कुछ समझ पाती मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति उनकी चेन झपटी और दोनों फरार हो गए. उन्होंने कहा, इस घटना में उनके गले पर निशाना पड गया. सांसद घटना के बाद पुलिस थाने पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी.