नागपुर : केंद्रीय सडक परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की अचानक मौत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में अपने लौटने की संभावना को आज खारिज किया.
नागपुर से आने वाले गडकरी ने कहा, ‘‘प्रारंभ में मेरी दिल्ली में केंद्र की राजनीति में रुचि नहीं थी और अब मैं दिल्ली छोडकर महाराष्ट्र नहीं आना चाहता हूं.’’ गडकरी ‘प्रेस से मिलें’ कार्यक्रम में एक सवाल का उत्तर दे रहे थे जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या वह अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का नेतृत्व करने के लिए राज्य की राजनीति में लौटना चाहेंगे. पृथक विदर्भ के गठन की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए संसद में दो तिहाई बहुमत की और दिल्ली में अन्य राजनीतिक दलों के साथ आमसहमति बनाने की जरुरत है.
प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रलय ने गंगा की सफाई की परियोजना को गंभीरता से लिया है जो एक लाख करोड रुपये के करीब की है. इस पर अगले चार महीने में काम शुरु हो जायेगा. मंत्री ने इलाहाबाद से हुगली तक गंगा में अंतरदेशीय जल मार्ग शुरु करने में काफी रुचि दिखायी.