नयी दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से चुनाव जीते जगदंबिका पाल ने आज मुद्रित पृष्ठ से शपथ नहीं पढी और बीच में भूल गये, शपथ संस्कृत में संभवत: कंठस्थ करके आये पाल ने संभल संभल कर बोलना शुरु किया लेकिन बीच में वह कुछ भूल गये और फिर उन्हें मुद्रित पृष्ठ की मदद लेकर पढना पडा.
कल भोजपुरी अभिनेता एवं गायक मनोज तिवारी ने बगैर पढे धाराप्रवाह हिन्दी में शपथ ली थी और सदस्यों ने इसके लिए उनकी वाहवाही भी की. पाल भी कुछ उसी अंदाज में बोलने चले लेकिन बीच में कुछ भूल गये और इस पर सदन में बैठे सदस्य हंस पडे, असहज हुए पाल ने फिर लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों से मुद्रित पृष्ठ लेकर शपथ पूरी की, पाल ने शुरुआत में हालांकि मुद्रित पृष्ठ लेने से इंकार कर दिया था.
इससे पहले जब वह शपथ लेने आये तो तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी को उनसे मजाकिया अंदाज में कहते सुने गये, ‘‘ये (पाल) अब किस पार्टी से हैं.’’ जवाब में पाल ने पलटकर कहा, ‘‘आपकी पार्टी में,’’ शपथ समाप्त करने के बाद जब वह बनर्जी के सामने से गुजर रहे थे तो बनर्जी ने फिर कटाक्ष किया कि पाल एक दिन के (उत्तर प्रदेश के) मुख्यमंत्री रह चुके हैं.