गाजियाबाद : गाजियाबाद के कुछेक कालेजों में लैपटाप नहीं मिलने से विद्यार्थियों में आक्रोश है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश आज यहां आठ हजार से अधिक विद्यार्थियों को लैपटाप वितरण करने आये थे.
इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक राज सिंह यादव का कहना है कि जिन विद्यार्थियों को लैपटॉप नहीं मिला है, उन्हें दूसरे चरण में लैपटॉप दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में लैपटॉप बनाए जा रहे है, उसमें भी संख्या के हिसाब से लैपटॉप नहीं बन पा रहे हैं. निश्चित संख्या के अनुपात में लैपटॉप बन जाएंगे, उनका वितरण कर दिया जाएगा.