नयी दिल्लीःआज पीएम आवास में यूपीए की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने बताया कि इस बैठक में नक्सल मुद्दे पर चर्चा की गयी.
खासतौर पर छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले पर बात हुई. सभी दलों ने नक्सल समस्या पर अपनी राय दी. कमलनाथ ने कहा की छत्तीसगढ़ नक्सली हमला राजनीतिक व्यवस्था पर हमला है. कमलनाथ ने बताया कि भोजन अधिकार बिल पर किसी प्रकार पर चर्चा नहीं हुई है. नक्सल हमले पर आगे भी बातचीत जारी रहेगी.