नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा संचालितचार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस को सरकार ने समाप्त करने का मन बना लिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्दी ही इस बात की घोषणा भी कर दी जायेगी.
इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन कोर्सेस की समीक्षा शुरू कर दी है, साथ ही इसके लिए सलाह मशविरा भी किया जा रहा है. सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि पिछले हफ्ते विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से मिला था और उनसे यह गुजारिश की थी कि चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स को समाप्त कर दिया जाये और डीयू के कुलपति दिनेश सिंह को बर्खास्त कर दिया जाये. इस मुलाकात के बाद ही ईरानी ने चार वर्षीय कोर्स को समाप्त करने की पहल की है.