नयी दिल्ली : दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार भाजपा की ओर से दिल्ली में किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाये जाने की बात को सिरे से खारिज किया.
उन्होंने यहां तक कहा कि किरण बेदी को दिल्ली में बीजेपी का सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की बात बेबुनियाद है. हालांकि पिछले दिनों लगातार नरेंद्र मोदी की तारीफ करने और खुद किरण बेदी की ओर से ट्वीट से इस बात की चर्चाएं तेज हुई थीं.
* किरण ने किया था ट्वीट : देश की पहली महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी ने 16 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कहा था कि अगर उन्हें दिल्ली का सीएम बनाया जाता है, तो वह इस जिम्मेदारी को लेने से इनकार नहीं करेंगी.