जम्मू : जम्मू में देर रात एक होटल में आग लगने से चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि जम्मू शहर के बस स्टैंड के पास स्थित होटल नीलम में रात 2 बज कर करीब 30 मिनट पर यह घटना हुई थी. तीन मंजिला इमारत से जैसे ही धुंआ उठना शुरु हुआ, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी.
उन्होंने बताया कि आग से चार लोगों की मृत्यु हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. घायलों को यहां के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज :जीएमसी: अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग होटल के ग्राउंड फ्लोर पर एक स्टोर रुम में लगी थी जहां टायर रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि होटल का मालिक एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर है. आग पर काबू पाने के लिए सात दमकल वाहनों को लगाया गया था.