नागपुर: आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: के वार्षिक तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. यह शिविर यहां चल रहा है.
संघ के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल ने आज यहां संवाददताओं को बताया कि रविशंकर मुख्य अतिथि होंगे और सरसंघचालक मोहन भागवत मुख्य वक्ता होंगे. उन्होंने कहा कि 716 स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं. रश्मिबाग में यह शिविर 19 मई को शुरु हुआ था जिसका समापन 12 जून को होगा.