नयी दिल्ली: पशु अधिकार कार्यकर्ता और पर्यावरणविद मेनका गांधी ने आज महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया.कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मेनका ने सचिव एवं संयुक्त सचिवों के साथ बैठक की.अधिकारियों ने साथ ही उन्हें मंत्रालय द्वारा किए जा रहे कामों का ब्यौरा भी दिया.
बैठक में शामिल हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान वह श्रोता थीं और हम वक्ता.’’ मेनका को शास्त्री भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित पूर्व कोयला मंत्री का कार्यालय दिया गया है. भाजपा के नेतृत्व वाली नई सरकार के केंद्र में आने के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का दर्जा बढाकर कैबिनेट स्तर का कर दिया गया है.कार्यकर्ता इसे एक सकारात्मक कदम के तौर पर देख रहे हैं. उनका मानना है कि मंत्रालय अब नीतिगत फैसलों में शामिल हो सकता है और एक सक्रिय भूमिका निभा सकता है.