वड़ोदरा : सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के इस महीने परीक्षण (टेस्ट-फायरिंग) की योजना बनायी गयी है. परीक्षण का मकसद इस मिसाइल के सेवा में रहने की अवधि बढ़ाना है. रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रमुख सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मिसाइल के ‘सेवा में रहने की अवधि के विस्तार’ को परखने के लिहाज से इसका परीक्षण जुलाई के तीसरे हफ्ते में ओड़िशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से किया जायेगा. यहां लार्सन एंड टूब्रो की रक्षा इकाई के नए संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद मिश्रा ने यह बयान दिया.
इस संयंत्र में मिसाइल को रखने, उसे लाने-ले जाने और उसके परीक्षण के लिए कनस्तरों का निर्माण किया जायेगा. मिश्रा ने कहा कि इस परीक्षण का मकसद मिसाइल की आयु 10 साल से बढ़ाकर 15 साल करना है.