मुंबई : मुंबई के घाटकोपर में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक चार्टर्ड विमान की सह पायलट के पति ने पूछा है कि खराब मौसम के बावजूद उड़ान को मंजूरी किसने दी और क्या विमान उड़ने के लिए फिट था?
इस दुर्घटना में सह पायलट मारिया जुबेरी और चार अन्य की मौत हो गई थी. मारिया के पति प्रभात कठूरिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि विमान की मरम्मत में शामिल कंपनी तकनीकी खराबी का पता लगाने में असमर्थ दिख रही है, जिस वजह से विमान दुर्घटनागस्त हुआ.
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कहा था कि बीचक्राफ्ट किंग एयर सी 90 जैसे छोटे विमानों के परीक्षण उड़ान के लिए मौसम अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि विमान 20 साल से ज्यादा पुराना था.
हम जानते हैं कि 2009 में यह हादसे का शिकार हुआ था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी मरम्मत कराने के बजाय इसे बेच दिया था. इन सब बातों पर विचार करते हुए मारिया का परिवार जवाब चाहता है कि गलती किसकी थी.