श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार 12 जवान घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के 164वीं बटालियन के ये जवान कोकरनाग क्षेत्र के लारनु गांव जा रहे थे, तभी यहां से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डंडीपुरा कोकरनाग के पास यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए अनंतनाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.