11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रम फैलाने वाले जमीनी सच्चाई से हो चुके हैं दूर

पीएम ने मोहनपुरा बांध का किया लोकार्पण, बोले राजगढ़/ इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के जिले के मोहनपुरा में लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण और इंदौर में शहरी विकास महोत्सव में स्वच्छ सर्वेक्षण, 2018 विजेता शहरों को पुरस्कृत किया. मोहनपुरा में जनसभा […]

पीएम ने मोहनपुरा बांध का किया लोकार्पण, बोले

राजगढ़/ इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के जिले के मोहनपुरा में लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण और इंदौर में शहरी विकास महोत्सव में स्वच्छ सर्वेक्षण, 2018 विजेता शहरों को पुरस्कृत किया.
मोहनपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सफलतापूर्वक जनसेवा करते हुए एक-के-बाद एक जनकल्याण के फैसले लेते चार वर्ष की यात्रा पूरी की है. जो लोग सरकार के कामकाज को लेकर देश में भ्रम फैला रहे हैं,
वे जमीनी सच्चाई से दूर हो चुके हैं. इंदौर में उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति की कांग्रेस की परंपरा खत्म हो रही है. मोदी ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा, यह हमारे देश का दुर्भाग्य रहा है कि एक परिवार का महिमा मंडन करने के लिए देश के अनेक सपूतों और उनके योगदान को छोटा कर दिया गया या भुला देने का भरपूर प्रयास किया गया.
मोदी ने स्वच्छ सर्वेक्षण, 2018 के विजेता शहरों को पुरस्कृत किया
मोदी ने इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण, 2018 के विजेता शहरों को पुरस्कृत किया. सबसे स्वच्छ शहर का पहला पुरस्कार इंदौर, दूसरा भोपाल व तीसरा चंडीगढ़ को मिला. झारखंड सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में अव्वल. पीएम ने कहा, देश को खुले में शौच से मुक्त कराने का सपना सच के करीब है. 2022 तक हर व्यक्ति को घर मुहैया कराया जायेगा. अब तक 1.15 करोड़ घरों का निर्माण हुआ है. दो करोड़ से और घर बनाये जायेंगे. शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को तैयार करने के लिए 2.30 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें