18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआइएम प्रमुख ने की टीआरएस प्रमुख से मुलाकात

हैदराबाद:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एमआइएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और हैदराबाद के लिए एक विकास योजना उन्हें सौंपी. ओवैसी ने ऐसे समय में यह मुलाकात की है, जब राव का तेलंगाना का पहला मुख्यमंत्री बनना तय है. पिछले दिनों […]

हैदराबाद:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एमआइएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और हैदराबाद के लिए एक विकास योजना उन्हें सौंपी. ओवैसी ने ऐसे समय में यह मुलाकात की है, जब राव का तेलंगाना का पहला मुख्यमंत्री बनना तय है. पिछले दिनों टीआरएस के कुछ विधायकों ने एमआइएम नेताओं से मिल कर पार्टी का समर्थन मांगा था.

इस मौके पर ओवैसी ने कहा, ‘हमने पूरे हैदराबाद के विकास की विस्तृत योजना सौंपी है. उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि वह सकारात्मक तौर पर इस पर विचार करेंगे. हैदराबाद निश्चित तौर पर एक सुरक्षित जगह के तौर पर उभरेगा. आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याएं सुलझायी जायेंगी. आज की सकारात्मक बैठक के बाद मुङो यकीन है कि काफी कुछ किया जा सकता है. उन्होंने यही बातें विस्तार से कही हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें