मंदसौर (मध्य प्रदेश) : भाजपा नीत केंद्र एवं राज्यों की सरकारों पर उद्योगपतियों की समर्थक एवं किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में जिस दिन कांग्रेस की सरकार आयेगी, उसके 10 दिन के अंदर प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के पिपलिया मंडी में पिछले वर्ष छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में छह किसानों के मारे जाने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ भी कांग्रेस की सरकार आने पर 10 दिन के अंदर कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि इस साल नवंबर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और पिछले 15 साल से प्रदेश में भाजपा सत्ता में है. मंदसौर की पिपलिया मंडी में ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘कमलनाथ जी, सिंधिया जी एवं कांग्रेस पार्टी के नेता यहां पर बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं मंच से मंदसौर के परिवारों को और हिन्दुस्तान के किसानों को आश्वासन देना चाहता हूं. जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयेगी, उसके बाद आप 10 दिन गिनना. और 10 दिन के अंदर गारंटी के साथ कह रहा हूं कि आपका कर्जा माफ हो जायेगा. 11 दिन नहीं लगेंगे.’
उन्होंने यह भी कहा, ‘यहां जो किसानों के परिवार आये हैं, मैं आपको कहना चाहता हूं जैसे ही यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, 10 दिन के अंदर आपको न्याय मिलेगा और जिन लोगों ने आप पर गोली चलायी है, उनके खिलाफ हम कार्रवाई करके दिखायेंगे.’
राहुल ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार देश के किसानों का 70,000 करोड़ रूपया माफ कर चुकी है. राहुल ने कहा कि जब संप्रग सरकार थी तो किसान हमारे पास आये थे और हमने 10 दिन के अंदर 70,000 करोड़ रुपये का किसानों का कर्जा माफ कर दिया था.’
राहुल ने कहा कि पूरे देश के किसान आज अपना हक मांग रहे हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य राज्यों की भाजपा सरकारों के दिल में हिन्दुस्तान के किसानों के लिए इतनी सी भी जगह नहीं है. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, ‘ढ़ाई लाख करोड़ रुपये हिन्दुस्तान के 15 सबसे बड़े उद्योगपतियों का माफ किया जा सकता है, मगर हिन्दुस्तान के करोड़ों किसानों का एक रुपये भी माफ नहीं किया जा सकता है.’
राहुल ने कहा कि अगर वे (भाजपा सरकारें) हिन्दुस्तान के किसानों एवं उनके परिवारों की रक्षा नहीं कर सकते तो ऐसी सरकारों का कोई मतलब नहीं है. मोदी पर किसानों एवं युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, ‘मोदी ने कहा था कि वह दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे और 15 लाख रूपये आपके बैंक खाते में डालेंगे. क्या किसी युवा को मोदी ने पांच रुपये दिये. क्या कोई कह सकता है कि मोदी ने मुझे रोजगार दिया.’
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि शहरों, घरों, गांवों, मोहल्लों एवं गली-गली में जाएं, ताकि कांग्रेस को मजबूत किया जा सके और प्रदेश में सत्ता में वापस आ सकें. राहुल ने कहा कि कांग्रेस की पहली प्राथमिकता हिन्दुस्तान की जनता है, जबकि दूसरी कांग्रेस कार्यकर्ता और तीसरे पर कांग्रेस नेता हैं. इससे पहले राहुल उन किसानों के परिजनों से मिले, जिनकी पिछले साल पुलिस गोलीबारी में मंदसौर में मौत हो गयी थी. उन्होंने उनके परिजन को सांत्वना भी दी.