चंडीगढ़: हरियाणा में सात नगर निगमों और दो नगर समितियों के चुनाव के लिए आज यहां शांतिपूर्वक मतदान हुआ और 17 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 69 फीसदी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
राज्य निर्वाचन आयुक्त धर्मवीर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मतदान शांतिपूर्वक हुआ और अंबाला, हिसार, करनाल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक तथा यमुनानगर नगरनिगमों से कोई अवांछित घटना की खबर नहीं मिली. दो नगर समितियों के लिए भी चुनाव हुए और फरुखनगर में 90.62 फीसदी तथा कलानौर में 87 फीसदी मतदान हुआ.
यमुनानगर नगर निगम में सर्वाधिक 73.63 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। करनाल में 72.45 फीसदी, रोहतक में 67.74 फीसदी और हिसार में 67.13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
पानीपत जिले के तीन गांवों में मतदाताओं ने मतदान नहीं किया क्योंकि वह लोग अपने गांव को नगरनिगम के दायरे से बाहर कर पंचायत के अंतर्गत रखना चाहते हैं. सात नगरनिगमों के 144 वाडरें के लिए कुल 1,686 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल 1,696 मतदान केंद्रों में से 251 को संवेदनशील और 335 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, मतदान केंद्रों और संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. नगर निगमों के चुनाव के लिए मतगणना चार जून को होगी.