रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि माओवादी नेताओं का पैसा दुनिया के दूसरे देशों में भी है. इस फंड के स्रोतों को बंद करने के लिए कदम उठाये जायेंगे.
Advertisement
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-दुनिया के अन्य देशों में भी है माओवादी नेताओं का पैसा
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि माओवादी नेताओं का पैसा दुनिया के दूसरे देशों में भी है. इस फंड के स्रोतों को बंद करने के लिए कदम उठाये जायेंगे. सिंह ने यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय में राज्य में आकांक्षापूर्ण […]
सिंह ने यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय में राज्य में आकांक्षापूर्ण जिलों और वामपंथी उग्रवाद की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राजनाथ ने कहा कि माओवादी नेताओं का जहां प्रभाव है वहां वे जनता को गरीब हालत में रखना चाहते हैं, लेकिन वे खुद धन कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त हुई है कि माओवादी नेताओं ने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. इस संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है कि इनका पैसा दुनिया के दूसरे देशों में भी है. सिंह ने कहा कि माओवादी नेताओं के बच्चे अच्छे स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी पढ़ाई कर रहे हैं. इस पर भी हमलोगों की नजर है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह अब आगे नहीं चल पायेगा. फंड के स्रोत हैं उन्हें बंद करने के लिए जो भी कदम उठाये जा सकते हैं वह सभी कदम हमलोग उठायेंगे.
जो अवैध संपत्तियां उन्होंने अर्जित की हैं, पूरी तरह से पहचान हो जाने के बाद जरूरत हुई तो उन्हें जब्त भी किया जायेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने तेलंगाना के ग्रे हाउंड की तर्ज पर एक अलग फोर्स तैयार करने का फैसला किया है जिसका नाम ब्लैक पैंथर है. इसका दो महीने से प्रशिक्षण चल रहा है. उन्होंने कहा कि यह जाहिर करता है कि यहां के बल में इन माओवादियों को छत्तीसगढ़ की धरती से उखाड़ फेंकने का और उन्हें समाप्त करने का कितना बड़ा जज्बा है. सिंह ने रविवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में सात जवानों के शहीद होने की घटना को लेकर कहा कि विस्फोट की घटनाओं से स्पष्ट हो जाता है कि माओवादी संगठनों की ताकत घटी है और वे हताश हुए हैं. इसलिए कायरतापूर्ण कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement