15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का अमेरिका से आग्रह, एक साल के लिए सौंपे हेडली

नयी दिल्ली : भारत ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली को अस्थायी रुप से एक साल के लिए भारत को सौंप दे और उसके सहयोगी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण करे ताकि मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके. पाकिस्तानी मूल […]

नयी दिल्ली : भारत ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली को अस्थायी रुप से एक साल के लिए भारत को सौंप दे और उसके सहयोगी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण करे ताकि मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके.

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी तक पहुंच हासिल करने की अपनी ताजा कोशिश के तहत भारत ने अमेरिकी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह हेडली को एक साल के लिए अस्थाई तौर पर उसे सौंप दे. अमेरिका ने हेडली के प्रत्यर्पण में अक्षमता जताई जिसके बाद भारत ने यह आग्रह किया.

यह आग्रह पिछले माह वाशिंगटन में आयोजित भारत-अमेरिका गृह सुरक्षा वार्ता के दौरान किया गया. उस वार्ता में हिस्सा ले चुके एक शीर्ष भारतीय अधिकारी ने बताया, अमेरिकी वार्ताकारों ने इस आग्रह पर सक्रियतापूर्वक विचार करने का हमें आश्वासन दिया.

अमेरिका ने भारत को यह भी आश्वासन दिया कि वह हेडली के पाकिस्तानी मूल के कनाडाई मित्र राणा के प्रत्यर्पण पर भी सकारात्मक रुप से विचार करेगा. राणा ने पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए 26 नवंबर के हमलों के लिए जायजा लेने में हेडली की मदद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें