कोलकाता : पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट के उपचुनाव में दोपहर 2 बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी सैबाल बर्मन ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्वक रहा है. कहीं से भी किसी तरह की घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि मतदान के शुरुआत में कुछ ईवीएम में गड़बड़ी दर्ज की गई और उन्हें फौरन बदल दिया गया.
चुनाव आयोग पहली बार जीआईएस..एसएमएस आधारित निगरानी प्रणाली, एंड्राइड आधारित मतगणना एप्लीकेशन और संवेदनशील क्षेत्रों में लाइव मॉनीटरिंग प्रणाली का इस्तेमाल कर रहा है. चुनाव आयोग में मौजूद सूत्रों ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों की डिजीटल कैमरों और वीडियो कैमरों से निगरानी की जा रही है. मुख्य चुनाव अधिकारी सुनिल गुप्ता ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं. मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और माकपा के बीच है.